Wednesday 8 September 2010

निजी क्षेत्र के कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु अब ६० वर्ष होगी

न्यूनतम पेंशन भी ३५० रूपए से बढ़ाकर १००० करने का सुझाव

    पेशन में सुधार के लिए बनी समिति ने निजी क्षेत्र के लिए सेवानिवृत्ति की आयु ६० वर्ष करने के साथ रिटायर होने के बाद के अन्य लाभ भी बेहतर करने की सिफारिश की है । यानी रिटायरमेंट पेंशन न्यूनतम ३५०- ४०० की जगह १००० रूपए और ईपीएस की वेज सीलिंग भी न्यनतम ६५०० से बढ़ाकर १०००० करने की सिफारिश की गई है। समीति की सिफारिश का यह लाभ ईपीएस के दायरे वाले कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा सरकार ईपीएस की जगह नई पीएफ-पेशन एन्यूटी योजना ला सकती है या फिर इसी में संशोधन कर सकती है। नई योजना के तहत प्रत्येक कर्मचारी का पीएफ व पेंशन का अलग-अलग खाता होगा। समिति की सिफारिश के मुताबिक ६० साल की उम्र में २३४६७ के वेतन पर रिटायर होने वाले कर्मचारी की मासिक एन्यूटी १९००० से २६००० के बीच होगी। इस वृद्धि के कारण कर्मचारी के पेंशन में योगदान में वृद्धि हो जाएगी। यह ९.४ प्रतिशत से बढ़कर १३.५ प्रतिशत हो जाएगी। ( साभार- टाइम्स आफ इंडिया )

इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें। इस लिंक पर क्लिक करें --- http://epaper.timesofindia.com/Daily/skins/TOINEW/navigator.asp?Daily=TOIKM&showST=true&login=default&pub=TOI&AW=1283936223609

2 comments:

ZEAL said...

.
very informative post .

regards,

..

alka mishra said...

बेहतरी के लिये उठाया गया एक कदम है ये,

इसका स्वागत होना चाहिये

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...